सरकार ने ‘अग्निपथ’ स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है। बकौल सरकार, “पिछले 2 साल में सेना में कोई भी भर्ती नहीं हुई…जिसके कारण यह फैसला लिया गया।” दरअसल, सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इस स्कीम के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
‘अग्निपथ’ स्कीम की आयुसीमा पहले साल के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष की गई
RELATED ARTICLES