नासा ने बताया है कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई पहली तस्वीर दूरस्थ ब्रह्मांड की अब तक की सबसे विशाल और स्पष्ट इन्फ्रारेड तस्वीर है। नासा ने कहा, “इसे वेब के पहले डीप फील्ड के तौर पर जाना जाता है…आकाशगंगा समूह एसएमएसीएस 0723 की यह तस्वीर जानकारियों से भरी हुई है…इसमें पहली बार हज़ारों आकाशगंगाएं दिखाई दीं।”
नासा ने जारी की ब्रह्मांड की अब तक की सबसे विशाल तस्वीर
RELATED ARTICLES