रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि भारतीय नौसेना को बुधवार तक ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के तहत अब तक 5.62 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। इन आवेदनों में से 5,20,697 आवेदन पुरुषों द्वारा जबकि 42,121 आवेदन महिलाओं द्वारा दिए गए हैं। गौरतलब है कि भारतीय नौसेना ने 1 जुलाई से इस योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।