वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सीडब्ल्यूजी 2022 में महिलाओं की 49-किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ट्विटर पर स्वर्ण पदक के साथ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, “201 किलोग्राम भार उठाना कभी आसान नहीं लगा था लेकिन करोड़ों भारतीयों के प्यार व दुआओं की शुक्रगुज़ार हूं जिनके चलते हर चुनौती महज़ एक कोशिश की दूरी पर लगती है।”
201 किलो भार उठाना कभी आसान नहीं लगा था: सीडब्ल्यूजी 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर चानू
RELATED ARTICLES