टी20 विश्व कप 2022 में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म से सवाल पूछने के दौरान एक पत्रकार ने कहा कि विराट कोहली दोनों टीमों के बीच का अंतर थे। बाबर ने पत्रकार को टोकते हुए कहा, “इसलिए वो मैच जीत गए।” उन्होंने आगे कहा कि कोहली की 53-गेंद पर 82*-रन की पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इसलिए वो मैच जीत गए: पत्रकार के ‘कोहली दोनों टीमों के बीच का अंतर थे’ वाले बयान पर बाबर
RELATED ARTICLES